कुछ तमन्नाये अधुरी सी रह जाए तो अच्छा है
कुछ मंजिले कभी मिल ना पाए तो अच्छा है
गर मिल गयी मंजिले यूँही
क्या जानो रास्ता क्या है
गर हो गयी सारी तमन्नाये पुरी
क्या जानो पाने की कसक क्या है
मजा मंजिल पाने में नहीं
पाने की कोशिश में है
मुश्किल डगर, कठीन सफ़र
हो तो अच्छा है...
कुछ तमन्नाये अधुरी सी रह जाए तो अच्छा है
कुछ मंजिले कभी मिल ना पाए तो अच्छा है
कुछ मंजिले कभी मिल ना पाए तो अच्छा है
गर मिल गयी मंजिले यूँही
क्या जानो रास्ता क्या है
गर हो गयी सारी तमन्नाये पुरी
क्या जानो पाने की कसक क्या है
मजा मंजिल पाने में नहीं
पाने की कोशिश में है
मुश्किल डगर, कठीन सफ़र
हो तो अच्छा है...
कुछ तमन्नाये अधुरी सी रह जाए तो अच्छा है
कुछ मंजिले कभी मिल ना पाए तो अच्छा है