Wednesday, January 26, 2011

My poems - क्या हुं मै कही किसी के विचारों में


हाँ मैं शायद नहीं थी उन कतारों में
आप की महफील जहा सजी थी प्यारो में

रात मुझे हसीं सपने दिखा गयी
वैसे सुबह भरी हुवी थी तकरारो में

कहो तो जान दे दू साबित करने प्यार अपना
पर फिर तुम क्या पाओगे मुझे मजारों में

आँख में आंसू, हंसी लबो पे
अभिनय सीख लिया है अनेक किरदारों में

क्या कभी कोई मुझको याद करे?
क्या हुं मै कही किसी के विचारों में

No comments:

Post a Comment